पाली, विजय वैष्णव : श्री भूरिया बाबा जी का महाकुंभ का मेला। सिंदरू गांव जिला पाली मे श्री रांकावत समाज के नागोरा परिवार एव सभी ग्रामवासियो द्वारा 25 जुलाई 2018 को श्री भूरिया बाबा जी का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ग्रामवासियों व नागोरा परिवार व श्री दिलीप कुमार नागौरा लुधियाना के अनुसार भूरिया बाबा जी श्री मोजीराम जीद्ध का जन्म आज से लगभग 373 वर्ष पूर्व 11/11/1645 सुबह 1:00 बजे कृष्ण पक्ष की अष्टमी मघा नक्षत्र योग ब्रह्म हिन्दू महीना चित्र 1702 मगस मार्ग शीर्ष हेमंत ॠतु मे हुआ था। श्री भूरिया बाबा जी के शिष्य संत 1008 श्री मनोहर दास जी थे जिन के द्वारा नागोरा परिवार की वंशावली की शुरुआत हुई। रांकावत समाज के वरिष्ठ पत्रकार विजय वैष्णव ने बताया कि श्री भूरिया बाबा जी ने अपने जीवन मे बहुत ही कठिन तपस्या की। उन्होंने जीवित समाधि ली। जिनकी समाधि स्थल आज भी सिन्दरू गांव जिला पाली मे तालाब के किनारे पर स्थित है। श्री भूरिया बाबा जी के अनुसार श्री रांकावत समाज के नागोरा बंधु है। जो आज भी उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलते है। श्री भूरिया बाबा जी ने अपने अनुयायियों को सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी एव हमेशा धर्म की रक्षा के लिए आगे आने की बात कहीं।