अंबाला, गुरप्रीत सिंह : बराड़ा। मुलाना कस्बा के मिल्कशेखां गांव में विदेश से आए एनआरआई सतपाल सिंह सवाईसर ने पौधारोपण किया। जिन्होंने कई फलदार पेड़ लगाए सतपाल सिहं सवाईसर ने बताया कि पेड़ लगाना तो जरूरी होता ही है साथ ही पेड़ फलदार हो तो बहुत सही रहता है। राहगीर न केवल पेड की छाया में बैठ सकते हैं बल्कि फल खा भी सकते हैं। परिवार के बच्चों ने भी पौधे लगाने में सहयोग दिया। पौधारोपण के समय गांव की पंच मनप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, सतविन्द्र कौर, गुरमीत कौर, अर्षदीप कौर, एकम वीर सिंह, हरसिमरत कौर, जसकीरत व हरजीत सिंह मौके पर मौजूद रहे।
मिल्कशेखां गांव में बच्चों व एनआरआई द्वारा किया गया पौधारोपण
News Publisher