जोधपुर, प्रेमसिंह : सिरोही बाहरी घाटे मे चल रहे सुरंग तोड़ने का कार्य विगत कई दिनो से चल रहा था उसमें एल एण्ड टी कम्पनी की कथित लापरवाही के कारण वहां पर अप्रशिक्षित मजदूरों को काम पर लगाने से अचानक चट्टानों के गिरने से जोधपुर संवाददाता प्रेमसिँह कुम्पावत के सगे बहनोई उथमण सिरोही निवासी देवीसिंह पुत्र लादुसिंह देवड़ा सहित अन्य तीन मजदूरों की मलबे मे दबने से मौके पर ही मौत हो गई ज्यों ही उनके ससुराल ढोला मे देवीसिंह की मौत की सूचना मिली तो पूरे ढोला गांव में मातम छा गया।