पाली (मारवाड़), महावीर प्रसाद : मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के अनुसार 2 जुलाई से अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के तहत राजकीय आदर्श गोविंद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में दुग्ध वितरण योजना का रायपुर एसडीएम समन्दर सिंह भाटी, प्रधान शोभा चौहान एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधाराम कुमावत द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को दूध का वितरण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रेमजी नगर, ने अन्नपूर्णा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को सप्ताह में 3 दिन गुणवत्तापूर्ण ताजा दूध का वितरण किया जाएगा। जिसके तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति 150 ML 6 से 8 तक के बच्चों को 200 ML दूध वितरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय में पौष्टिक भोजन के साथ ताजा दूध मिलने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक व जनप्रतिनिधि ललीता तातेड, मोहनलाल रेगर, समाजसेवी, देवराज गोड, कालूराम छिपा, बाबूलाल मेवाड़ा, शेर मोहमद, गंगासिंह चौहान, सूरजमल शर्मा अलावा विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
2 जुलाई से अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू
News Publisher