सिरोही, भरत बोराणा : सिरोही की टनल का मलबा गिरा मलबे में दबने से 4 की मौत हुई 29 जून 2018 सिरोही रिपोर्टर भरत बोराणा एल एंड टी कम्पनी 4 लेन हाइवे अथॉरिटी की नेगलीजेसी का शिकार 4 लेन टनल के पास 4 श्रमिको की जान गई। जब बारिश के दौरान भूस्खलन होने के बाद 1 घंटे तक हादसे को दबाये रखा। फिर प्रशासन को खबर होने पर प्रशासनिक अधिकारी गोपालन राज्यमंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम जी भी मौके पर पहुंचे ओर तीन बॉडी को निकलवा सिरोहि मोर्चरी में भिजवाया लेकिन 3 घंटे बीत चुके लेकिन आवश्यकतानुसार मशीन नही पहुंची। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चोधरी महामंत्री मीडिया प्रमुख हरीश दवे इमरान जी अनिल जी भी दोबारा वहां पहुचे जहां जिलाध्यक्ष लुम्बाराम जी एडीएम साब एसडीएम साब एएसपी साब ओर 4 लेन अधिकारियो से कहा कि 4 श्रमिक को मलबे से जल्दी निकाले। जनता बहुत आक्रोशित है। श्रमिकों में शोक की लहर है। एलएनटी ओर 4 लेन अथॉरिटी समय रहते शीघ्र करवाई करे नही तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।
सिरोही टनल में हादसा, मलबा गिरने से 4 की मौत
News Publisher