होशियारपुर (माहिलपुर), रवि बग्गा : पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए परिणामों के अनुसार माहिलपुर ख़ालसा कॉलेज के डीपीएड चौथे सेमेस्टर में पढ़ रहे चार छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि डीपीएड की छात्रा मोनिका रत्तू ने 82.35 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में तीसरा और कॉलेज में प्रथम स्थान, हरीश शर्मा ने 82.32 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में चौथा, हनीफ कुमार ने 80.4 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में पांचवां स्थान और संध्या भारद्वाज ने 80.2 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त कर श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा शिक्षण संस्थान का नाम पंजाब में रोशन किया है। डॉ. राजकुमार ने सभी छात्रों को बढ़िया प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खालसा काॅलेज के चार छात्र यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में
News Publisher