साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा

News Publisher  

tyuiop

बराडा (मुलाना), गुरप्रीत सिंह : रविवार रात लगभग आठ बजे अंबाला जगाधरी मार्ग पर धीन गांव के पास साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा घटित हुआ। कार साइकिल सवार के उपर से गुजरती हुई मार्ग पर खड़े ट्राले में जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जिसमें कार सवार पिता-पुत्र सहित साईकिल सवार शामिल है वहीं एक 14 वर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हुआ है जोकि मोहाली में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है हादसे की खबर मृतकों के गांव पंहुचते ही गांव में मातम पसर गया। मुलाना पुलिस ने हरजीत के भाई दलजीत की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बराड़ा से अपने दोनों बेटों प्रभोजत सिंह (16 वर्ष) व हर्षजोत सिंह (14 वर्ष) सहित कार में सवार होकर हरजीत सिंह निवासी कांसापुर अपने गांव की तरफ रवाना हुआ। रास्ते में धीन गांव के पास मार्ग पर ही खड़े एक ट्राले के आगे से अचानक ही एक साईकिल सवार हरजीत की कार के सामने आ गया। हरजीत ने साईकिल सवार को बचाने के लिए कार के आपातकालीन ब्रेक दे मारे जिससे कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर साईकिल सवार विरेन्द्र निवासी धीन के उपर से गुजरते हुए सड़क पर खडे ट्राले से जा टकराई। ट्राले से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार हरजीत सिंह व उसके बेटे प्रभजोत सिंह सहित साईकिल सवार विरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हरजीत के छोटे बेटे हर्षजोत को गंभीर हालत में एमएम अस्पताल में पंहुचा गया हर्षजोत की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने उसे मोहाली निजी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां हर्षजोत जिंदगी की जंग लड़ रहा है। शहीद मनजीत सिंह का भाई था हरजीत हरजीत सिंह शहीद मनजीत सिंह का भाई था। मनजीत सिंह 18 साल पहले कारगिल में शहीद हुआ था जिसके बाद शहीद मनजीत के परिजनों को बराड़ा में एक गैस एजेंसी सरकार द्वारा दी गई थी जिसे अब हरजीत सिंह ही संभाल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *