अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : ग्रामीण डाक सेवकों पर सातवां पे कमीशन लागू न होने के कारण ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर है। जिससे ग्रामीण डाकखाने का काम काज ठप्प है। ग्रामीण डाकखाना साहा के सामने ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार व वृत मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण,डाक सेवक अशोक कुमार, परमजीत, अमरनाथ, अनिल कुमार, सुदेश कुमार, रवि, जोनी, बंशीलाल, भूषण, ताराचंद, रिखी राम, जयपाल व सतीश कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने बताया कि सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट 2016 में लागू की जानी थी जोकि अभी तक लागू नहीं की गई। जिसके चलते ग्रामीण डाक सेवकों में व्यापक रोष है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को सरकार ने कोई सुविधा तक प्रदान नहीं की। उक्त मांगों के लिए ग्रामीण डाक सेवक पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते मजबूरीवश सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियो ने अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरु की है। हड़ताल मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वो सभी अपना पे कमीशन लागू करवा कर ही मानेंगे। जोकि उनका हक भी है। वहीं हड़ताल के चलते आमजन को भारी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है।
हड़ताल के दौरान ग्रामीण डाक सेवक नारेबाजी करते हुए
News Publisher