सिख जत्थेबंदियों ने एकत्रित होकर शिकायत साहा थाना में सौंपी

News Publisher  

8888888888

अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : साहा स्थित गुरुद्वारा यादगार पीर बुद्धू शाह के प्रबंधक कमेटी प्रधान के साथ एक ठग ने पांच हजार रूपए की धोखाधड़ी की है। शातिर ठग ने गुरूद्वारा प्रधान को ठगने के लिए पहले कार सेवा के नाम पर पांच लाख रुपए दान करने की बात कही ताकि प्रधान को उसपर विश्वास हो जाए। प्रधान के साथ हुई धोखाधड़ी के चलते सोमवार रात गुरूद्वारा साहिब में एक बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्रवाई की रणनीति बनाई गई। मंगलवार सुबह सिख जत्थेबंदियों ने एकत्रित होकर मामले की शिकायत साहा थाना में सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि ऐसा ही मामला केसरी स्थित गुरुद्वारा में भी घटित हुआ है। गुरूद्वारा प्रधान गुरबचन सिंह ने बताया कि 12 मई को एक युवक गुरूद्वारा साहिब में आया व अपने पोत्र होने की खुशी में साहा स्थित गुरूद्वारा कार सेवा के लिए पांच लाख रुपये दान देने के लिए कहने लगा। उसने अपनी चिकनी चुपडी बातों में प्रधान को फसा लिया। शातिर ठग ने कहा कि पैसे उसकी पत्नी लेकर आ रही है जोकि बस कुछ ही समय में आ जाएगी। इसी दौरान ठग के पास एक फोन आता है, जिसके साथ बात करने के बाद उसने गुरुद्वारा प्रधान को कहा कि उसकी रिश्तेदारी में एक युवक की मौत हो गई है। जोकि बहुत गरीब है उन्हें अभी पैसो की जरूरत है। उसने गुरूद्वारा प्रधान से दस हजार रुपये मांगे व कहा कि उसकी पत्नी यहां कुछ समय बाद आ जाएगी व आपको पांच लाख के अलावा बाकी दस हजार रुपये भी दे देगी। प्रधान गरीब रिश्तेदार की मौत वाली बात से भावुकता में आ चुके थे। जिसके चलते उन्होंने अपने अपने एकत्रित किए हुए पांच हजार रुपये उसे दे दिए ताकि वह जाकर गरीब रिश्तेदार की मदद कर सके। प्रधान गुरबचन से पांच हजार रुपये लेकर वह वहां से चला गया। जिसके बाद गुरूद्वारा में न तो वह युवक आया न ही उसकी कोई पत्नी आई। तब जाकर गुरूद्वारा प्रधान को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। मामले की शिकायत साहा थाना में सौप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *