अंबाला (बराडा), जयबीर सिंह : सुुप्रीमकोर्ट के सख्त आदेश एवं इसे दंडनीय अपराध मानने के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम ही नही ले पा रहे हैं। शुक्रवार को जलूबी की एक महिला को बूढिय़ा जगाधरी स्थित उसके पति ने मारपीट करके और तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़त महिला जैसे कैसे अपने मायके जलूबी पंहुची। हालांकि मारपीट का मामला बूडिय़ा थाने का बनता था मगर पहले महिला का परिवार बराड़ा थाने पंहुचा। ऐसे में बराड़ा थाना प्रभारी ने इसे बूडिय़ा का मामला बताते हुए इसे वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। पता चला है कि बाद दोपहर तक पीडि़त पक्ष ने अपनी शिकायत बूडिय़ा थाने में दर्ज करवा दी थी। वैसे शिकायत की एक कापी पुलिस थाना बराड़ा में भी ले ली गई है। पीडि़त पक्ष ने इस मामले को सी.एम.विंडो पर डालकर न्याय की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव जलूबी निवासी सलमा का विवाह करीब 25 साल पहले बूडिय़ा जगाधरी थाना क्षेत्र के भागपुर वासी शमशेर पुत्र साधू खान के साथ मुस्लिम रीतिरिवाजों से संपन्न हुआ था। उसके पास दो लडक़े एवं एक लडक़ी भी है। जबकि 1 लडक़े-लडक़ी का विवाह भी हो चुका है। उसका पति जो कि एक थ्री व्हीलर चालक है उसके साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। बीती शाम भी उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पीडि़ता किसी प्रकार बीती रात घर पंहुची। बहुत गरीब परिवार से संबध रखती है पीडि़ता। पीडि़त महिला का पिता नन्हू खान वासी जलूबी भारी गरीबी में अपना समय व्यतीत कर रहा है। पीडि़ता की मां भी पिछले कई सालों से बिस्तर पर लगी हुई है। परिवार का गुजारा भी बामुश्किल हो रहा है ऐसे में तीन तलाक के बाद उसे जीवन दूभर दिखाई दे रहा है। कोर्ट के अनुसार कहीं पर भी शिकायत दर्ज करवा सकती है पीडि़त महिला सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पीडि़त महिला पक्ष किसी भी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है। जबकि उसे थाने में जाने की जरूरत भी नही है। थाने के साथ साथ महिला आयोग की टीम भी पीडि़त महिला का ब्यान दर्ज करेगी। मगर पुलिस थाना बराड़ा में शिकायत दर्ज न करने से एक बार तो पीडि़त पक्ष ने अपना विरोध जताया और अपनी गरीबी का हवाला दिया मगर थाना प्रभारी यशदीप के समझाने के बाद उसने बाद दोपहर बूडिय़ा थाना जगाधरी में अपना मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता के पिता के अनुसार आरोपी के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट द्वारा निर्धारित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। थाना प्रभारी बराड़ा यशदीप ने कहा कि महिला के साथ बीते दिवस तीन तलाक के साथ साथ मारपीट भी की थी। अत: मामला उसी थाना क्षेत्र का बनता है। हम लोगों ने संबधित थाने में फोन भी कर दिया है। वैसे पीडि़त पक्ष की शिकायत भी ले ली गई है पता चला है कि पीढि़त पक्ष ने अपनी शिकायत बूडिय़ा थाने में दर्ज करवा दी है।
तीन तलाक के नाम पर अभी भी अवमानना
News Publisher