भारत विकास परिषद द्वारा मनाया गया रंगारंग कार्यक्रम

News Publisher  

अंबाला (बराडा), जयबीर सिंह : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तंदवाल में आज एक रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत भारत विकास परिषद की ओर से स्कूल में वाटर कूलर दान दिया गया। इस कार्यक्रम में विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पाहवा व सुरेश शर्मा संगठनकर्ता ने मुख्यरूप से शिरक्त की। स्कूल प्रंबधन व ग्राम पंचायत की ओर से स्कूल में पहुंचने पर भारत विकास परिषद के सदस्यों का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस मौके पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पाहवा ने कहा कि समाज सेवा के कार्यो को करने के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। स्कूल जैसे विद्या मंदिर के किसी जाति विशेष के न होकर हम सबके है क्योंकि यहीं से बच्चा इंसानियत व समाजिकता का पाठ सीख कर निकलता है। प्रिंसीपल रविन्द्र सिंह ने कहा कि उनके स्कूल में बच्चों की काफी लंबे समय से मांग थी कि स्कूल में पीने का ठंडा पानी मिले। ब्लाक समिति सदस्य संतोष जोगी ने भी इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिये 5100 रू की सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में पहुंचे भारत विकास परिषद की बराड़ा ईकाई के तरूण बंसल, प्रमोद जैन, संदीप जैन, रविन्द्र सिंह, गौरव गोयल, रजत, सुखबीर आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस मौके पर सरपंच रविन्द्र सिंह, ब्लाक समिति सदस्य संतोष जोगी, हरिचंद चौहान, सूबेदार रूपचंद, ईश्म सिंह, राजबीर, प्रमोद, किरणपाल, प्रदीप, कृष्ण राणा, गोपीचंद छाबड़ा सहित स्कूल के स्टाफ सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *