अलर्ट: मौसम के खराब होने की संभावना को लेकर प्रशासन ने किया रेड अलर्ट

News Publisher  

अंबाला (बराड़ा), जयबीर सिंह : मौसम विभाग की रिपोर्ट पर 7 व 8 मई के लिए अधिकारियों को दिए मुस्तैद रहने के आदेश, पटवारी व ग्राम सचिव सहित जरूरी सेवाओं से संबधित विभागों के अधिकारी नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय, लघु सचिवालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम, उपायुक्त ने मौसम के खराब रहने की संभावना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक कुरुक्षेत्र 6 मई। उपायुक्त डा. एस एस फुलिया ने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 7 व 8 मई को हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों में करीब 100 किलोमीटर की रफ्तार पर तेज हवाएं व भारी बारिश हो सकती है। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने जिला में रेड अलर्ट की घोषणा की है। इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों को मुस्तैद रहने और जरूरी सेवाओंं से संबधित विभागों के अधिकारियो को मुख्यालय पर रहने के आदेश जारी किए है। इतना ही नहीं पटवारी व ग्राम सचिवों की छुट्टियां रद्द करते हुए अपने अपने कार्य स्थल पर रहकर तैयारियां पूरी रखने के आदेश भी जारी किए है। उपायुक्त डा. एस एस फुलिया रविवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में आगामी दो दिन मौसम काफी खराब रह सकता है। इस दौरान किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने अधिकारियोंं को मुस्तैद रहने के साथ साथ अपने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग दवाईयों, एंबूलैंस, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करने और 24 घंटे एंमरजैंसी के लिए तैयार रहने, फायर बिग्रेड को गाडिय़ां तैयार रखने, जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी, बिजली विभाग को लाईट व्यवस्था पर नजर रखने, वन विभाग को पेड टूटने पर रास्ता साफ करने की व्यवस्था, जिला राजस्व विभाग को लघु सचिवालय में कंट्रौल रूम स्थापित करने और कंट्रोल रूम में 24 घंटे किसी अधिकारी के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, सभी एसडीएम को अपने अपने उपमंडल में अधिकारियों को मुस्तैद रहने व कंट्रोल स्थापित करने के आदेश जारी करते हुए प्रत्येक विभागाध्यक्ष को टार्च, रस्सा सहित अन्य प्रबंध करने के आदेश दिए है उन्होंने कहा कि जिला के लोगों को किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है और ना किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास करने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति आपातकाल की स्थिति में उपायुक्त निवास कार्यालय के टेलिफोन नबंर 01744-220271, 220935, नगराधीश कार्यालय के नबंर 220071 व डीआरओ कार्यालय के नबंर  221035 पर सपंर्क कर सकता है। प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायता मुहैया करवाई जाएगी। प्रशासन की तरफ से लोगों की सहायता और जरूरी सेवाओं को ठीक रखने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए 7 मई को तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 24 घंटे एक दूसरे के सपंर्क में रहेंगे और अपने अपने मोबाईल खुले रखेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी जरूरत पडऩेे पर राशन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी आगामी दो दिन आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और किसी भी स्थिति की जानकारी उपायुक्त निवास कार्यालय पर देना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम पिहोवा पूजा चावरिया, एसडीएम लाडवा अनिल यादव, नगराधीश कंवर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी डा. चांदी राम चौधरी, डीडीपीओ कपिल शर्मा, तहसीलदार चेतना चौधरी, नायब तहसीलदार परविंद्र सिंह, बीडीपीओ विकास चौधरी, बीडीपीओ राजबीर सिंह, बीडीपीओ लाडवा कंवर पाल, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विरेंद्र सिंह सिंह अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *