पाली (सुमेरपुर), विजय वैष्णव : रांकावत समाज संस्था बिरामी चौकी का पाटोत्सव कार्यक्रम दिनाक 17 मई को विशाल भजन संध्या समाज के भजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 18 मई को सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम,उसके बाद महासभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आगामी चुनाव करवाने, कमजोर परिवारों की सूची संस्था में दर्ज कराने,मेघावी छात्र छात्राओं की अंक तालिका संस्था में जमा कराने व आजीवन सदस्य बनाने का अभियान, समाज विकास व कुरीतिया उन्मूलन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। संस्था के मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार मेहसाणा, समारोह अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार राजकोट होंगे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मदन लाल बिरामी, विजय वैष्णव पत्रकार सांडेराव, भवर लाल सादड़ी, नेनदास मांडीगढ़, विक्रम दास राजकोट होंगे। समारोह में गोडवाड़ से संबधित सभी संस्थाओ व मंडलो, समितियों को व समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राम दास, चेन दास, बाबू लाल, चेन दास, कूका राम, वोरी दास, जगदीश फालना, ओम प्रकाश, राधेश्याम, फुआ लाल मदन लाल बिजोवा आदि समाज बन्धु लगे हुए है।
चारभुजा मन्दिर का पाटोत्सव 18 मई को
News Publisher