अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : बराड़ा के बंसतपुरा में एक व्यक्ति ने खुद अपने ही आशियाने को जला डाला। जब घर को आग लगने की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पंहुच कर पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग लगाने वाले शख्स को मौके पर ही पकड़ा और उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल उसने ऐसा क्यों किया अभी पहेली बना हुआ है। सोमवार साढ़े चार बजे करीब जब पुलिस को रविन्द्र पुत्र सेवा सिंह निवासी बंसतपुरा के घर में आग लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब घर में आग लगी तो उस वक्त घर पर रविन्द्र के अलावा ओर कोई नहीं था। आग से घर में रखा सारा सामान जल गया। आग लगने से घर में खड़ी बाईक, टीवी, कपड़े, सोफा सेट, बैड, चारपाई व अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का पता जब पड़ोसियों को चला तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आग लगाने वाले शख्स रविन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि रविन्द्र की पत्नी घटना के समय अपने मायके में गई हुई थी। रविन्द्र लालडू की एक कंपनी में बतोर सिक्योरटी गार्ड के रूप में तैनात है। रविन्द्र ने नशे की हालत में अपने घर को आग लगा दी।
खुद अपने ही आशियाने को जला डाला
News Publisher