सुमेरपुर, विजय वैष्णव : अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली एवम इसकी इकाई श्री श्री 1008 सन्त शिरोमणी रांकाजी बांकाजी धाम रोहट के तत्वावधान में रांकावत वैष्णव समाज का भव्य प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बुधवार दिनांक 18 अप्रेल 2018 अक्षय तृतीया को रोहट नगरी में गुरु आशीर्वाद दाता बाल योगी संत श्री श्री श्रवण दास जी महाराज खारड़ा बांध एवम समारोह अध्यक्ष श्रीमान सुरेन्द्र जी स्वामी अध्यक्ष अ भा रा ब्रा सभा दिल्ली के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमान पी पी चौधरी,गजेंद्र सिंह शेखावत,जसवंत सिंह विश्नोई, ज्ञानचंद पारख, मदन राठौड़, जय किशन रांकावत, महेंद्र बोहरा, संजय ओझा, ठा सिद्धार्थ सिंह रोहट गढ़, उदय भान सिंह सरपंच, यमुना प्रसाद, बाबू लाल शर्मा, राजेन्द्र गोयल, देवकी नंदन स्वामी, डॉ जसवंत राज, मुकेश व्यास, अजय बी टांक होंगे। इस दो दिवसीय आयोजन में रात्रि को महिला संगीत संध्या का कार्यक्रम एवम सुबह वर का आगमन, बारात स्वागत, तोरण, वरमाला, हस्तमिलाप, पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन एवम दोपहर को आशीर्वाद व सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है जिसमे वर वधु को आशीर्वाद एवम बाहर से पधारे अतिथियों व भामाशाहो का सम्मान किया जाएगा।
अंत मे विदाई दी जाएगी। इस भव्य आयोजन में 25 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। जो परिणय सूत्र में बंधेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है एवम उनको व्यवस्थाओ का दायित्व दिया गया है। एवम सभी संस्थाओ व समाज बन्धुओ से सहयोग की अपील की जा रही है। इस आयोजन के लिए राम दास,प्रकाश कुमार,किशन शुवता, रतन दास, गोविन्द मामडोली, घीसू दास, हीरा दास, सुभाष स्वामी, मनोहर दास, रघुवीर दास, मांगी लाल,केवल दास अरविंद चांदोरा तारामणि मनोरा व समाज के गणमान्य, भामाशाह, मातृशक्ति लगे हुए है। यह जानकारी समाज के प्रचारक विजय वैष्णव ने दी।
रांकावत वैष्णव समाज का प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह 18 अप्रेल को रांका बांका धाम रोहट में
News Publisher