होशियारपुर, रवि बग्गा : माहिलपुर मुख्य मार्ग पर शहर से बाहर पैट्रोल पम्प के समीप रात 1 बजे के करीब एक क्रूज कार असंतुलित होकर सड़क किनारे वृक्ष से टकरा गई जिससे उसमें सवार 1 महिला सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 महिला गंभीर घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल किशोर (48) पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं. 8 माहिलपुर अपनी पत्नी मोनिका, साले अमित कुमार उर्फ सोनू (44) पुत्र बरजिन्द्र सिंह, सालेहार पूजा निवासी रानी बाग नजदीक पीरदाद (जालंधर) और एक अन्य रिश्तेदार गौरव बग्गा (38) पुत्र फकीर चंद निवासी वार्ड नंबर 1 माहिलपुर के साथ कार (नं पी.बी. 07 ए.एफ.5541) पर सवार होकर रात करीब 1 बजे माहिलपुर की ओर वापिस आ रहे थे। जब वे शहर के बाहर एक पैट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तो कार असंतुलित होकर सड़क किनारे वृक्ष से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के 3 अलग-अलग टुकड़े होकर दूर-दूर जा गिरे। कार में सवार कमल किशोर, अमित कुमार, पूजा और कार चालक गौरव बग्गा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनिका घायल हो गई जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे होशियारपुर भेज दिया गया, जो अब डी.एम.सी. लुधियाना में उपचाराधीन है। माहिलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पेड़ से टकरा कर 3 टुकड़े हुई कार 4 लोग की मौत
News Publisher