रेलवे में टी टी का हंगामा

News Publisher  

सवांदाता सुरेशकुमार अहमदाबाद-भारतीय रेल वे में टिकट कलेक्टर बाबुओ से लोग परेशान हो रहे है घटना 11मार्च को गाड़ी संख्या 16613 कोयम्बटूर एक्सप्रेस शयन श्रेणी s4 की है जिसमे टिकट बाबू खुले आम यात्रियों से अवेध वसूली करके जनरल टिकट वालो को बिना रसीद दिए बेठा देते है
जब परेशान यात्रियों दवारा वीडियो बनाया गया तो उल्टा मुकदमा करने की धमकी दी जाती है लोग डर के मारे कोई विरोध भी नहीं कर पा रहे थे
यात्री अभिनव कुमार दिल्ली वाले अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से बड़ोदरा जा रहे थे उनसे 300 रूपये लेने के बाद रसीद नहीं काटने पर ये टी टी साहब हंगामा करने पर उतारू हो गए
बाद में लोगो को डराने के लिए RPF कण्ट्रोल रूम से rpf को भी बुलाया गया
जब सवांदाता दवार सवाल पूछे जाने पर बोला ऐसे फर्जी प्रेस वाले बहुत देखे है ये घटना हर गाड़ी में होती है भारत सरकार व् रेल मंत्रालय संज्ञान ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *