रायपुर मारवाड़ (पाली) महावीर प्रसाद खीची- पुरे मेले परिसर में तीसरी आंख से होगी निगरानी रायपुर कस्बे मे सीतला माता के जोरदार जयकारे का उदघोष और अपनी बारी का इंतजार करते माता के भक्तगण…, चहूंओर धूप और अगरबत्ती से महकता माता का दरबार…,दूधिया रोशनी से नहाया पूरा मन्दिर परिसर…,आरती में आहुतियों को लेकर व्याकुल होते यजमान….कमोबेश ऐसा ही नजारा रविवार शाम देखने को मिला । रायपुर कस्बे में रविवार से तीन दिवसीय विशाल मेले का आगाज रविवार को भजन संध्या के साथ शुरु हो गया। भजन संध्या में उमड़े श्रृद्धालु रायपुर में मेला परिसर मे ग्राम पंचायत रायपुर के सरपंच चेनाराम माली के सानिध्य मे विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ । इस भजन संध्या में रायपुर ठिकाने ठाकुर करणीसिंह एव समाजसेवी कुंवर मानवजीतसिंह राठौड़ ने शिरकत की । इस भजन संध्या में पंकज दिल्ली एंड पार्टी और भजन कलाकार मंडली ने भजन एव अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर मेला परिसर मे सभी श्रृद्धालुओ को भजनो से मंत्रमुग्ध कर दिया । देर रात तक भजनो की प्रस्तुतियो से भक्ति से माहौल सरोबार हो गया। रायपुर ग्राम पंचायत ने की मेला परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था रायपुर ग्राम पंचायत की तरफ से इस बार सीतला माता मेले में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करवाई गई तथा मेला परिसर मे विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकी रखवा कर मेले मे आने वाले भक्तजनों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई गई। पुलिस के बैठने के लिए अलग अलग स्थानो पर टैंट लगाकर बैठने की व्यवस्था करवाई गई । मेले में नजर आई तीसरी आंख:- सीतला माता के मेले के विराट रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पूरे मेला परिसर में ड्रोन कैमरे की नजर रखने की योजना बनाई और इस बार मेले के विशाल परिसर में तीसरी आंख नजर से निगरानी होती दिखाई दी | इसको लेकर प्रशासन मुस्तेदी से लगा है।वही मंदिर परिसर मे पुलिस चौकी स्थापित भी की गई जिससे मेले मे सिविल वर्दी में निगरानी रखते पुलिसकर्मीयो की मोनिटरिंग हुई | रायपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किये गए। फो केप्शन- सीतला माता मेले में प्रस्तुतिया देते कलाकार
भजन संध्या के साथ सीतला माता के मेला का आगाज
News Publisher