इंडियन सेन्डो चार पीढ़ी से कर रहे योग एवं शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान/आकाशः इंडियन सेन्डो नंदकिशोर जोशी अपने  पिता और दादा के साथ रह कर योग सीखे मारवाड़ के छोटे छोटे गांवों में जाकर उनके दादा मोती लाल जी योग का प्रचार करते और मोती लाल जी के पुत्र भगीरथ जी और 1970 एशिया हरक्यूलिश गणपत जी योग एवं शक्ति प्रदशन करते इंडियन सेन्डो शरीर की विपरीत दिशा में तो थार जीप को अपने बाजुओं से रोकते है सेन्डो और सेन्डो का पूरा परिवार पूरे विश्व में कला बाजिया दिखा चुका है और सेन्डो के पुत्र अरविंद भी यही शक्ति प्रदशन करते है सेन्डो ने ज़ी टीवी शाबाश इंडिया,और एम टीवी मैं  काफी बार किया है और सेन्डो के पुत्र अरविंद जोशी हाल ही हैदराबाद के बिग सेलिब्रिटी चलेंज जी टीवी  तेलगु मैं अपना हुनर दिखा कर आये इससे पहले अरविंद एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में 3 बार भाग ले चुके है ओर सेन्डो का परिवार सबसे अलग है पूरे परिवार के लोग जिम जाते है और विश्व प्रशिद गोल्डन जिम में प्रशिक्षु भी रह चुके है सेन्डो वेलफेयर के लिए ये शक्ति प्रदशन करते है मुख्य कार्यक्रम फाँसी लगा कर विपरीत दिशा में गाड़ी रोकना,2जीप को रोकना,गर्म पानी की शेक करने की बोतल को फोड़ना,जीप को छाती के ऊपर से निकालना, ट्रक को दांतों से खीचना ये प्रमुख कार्यक्रम है युवाओं को  संदेश देते हुवे सेन्डो ने कहा युवाओं को जिम में बॉडी बनाने के लिए जल्दी नही करनी चाहिए  वो जिम ही नही जहाँ पर स्टिरॉयड की बिना जानकारी के और बिना अनुभव के रह चलते जिम नही चुनना चाहिए विदेश में परफेक्ट बैलेंस ओर न्यूट्रिसन की जानकारी होती है और अच्छे सलाहकार भी यह पर ऊँची दूकान फीके पकवान की तरह जिम की चकाचौंध से धोखा ना खाएं या आर्य विरदल वाला अकड़ा चुने और सेन्डो बताते है कि बिना जिम के भी घर पर भी गठीला शरीर बनाया जा सकता है सेन्डो ओर उनके पिता इंग्लैंड में योग सेंटर भी चलाते थे सेन्डो ओर सेन्डो का पूरा परिवार सबको फ्री में योगा सिखाते है 60वर्ष से ऊपर जिम में फ्री सेवा देता है नया पूरा जोधपुर मंडोर में जिम का संचालन करते है सेन्डो होंकोंग, सिंगापुर,जापान, चीन,अमेरिका, रूस,नाइजीरिया,दुबई ओर भी कई देशों में अपने पिता 1970एशिया हरक्यूलिश गणपत लाल जी कुस्ती बाज़ भी थे और दारा सिंह जी रुस्तम ऐ हिन्द की बहुत कुश्तिया राजस्थान में करवाई   सेन्डो की माता के धर्म भाई भी थे दारा सिंह सेन्डो एक किस्सा बताते है एक राखी को धर्म मामा दारा सिंह  मर्द फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे तो सेन्डो की माता मंछादेवी को बिना बताए अपने निजी विमान से सेन्डो के घर पर आए और साथ कई कार्यक्रम कर चुके है सेन्डो के दाद जी,पिता,सेन्डो,और सेन्डो के पुत्र अभी भी जारी रख रहे है और पीढ़ी दर पीढ़ी देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे है और निरन्तर योग का भी प्रचार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *