रांकावत समाज का पैदल यात्रा संघ बिरामी चौकी से

News Publisher  

पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः श्री रांकावत जाति समाज संस्था के मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांकावत समाज का बिरामी चौकी से चारभुजा गडबोर पैदल संघ यात्रा श्री रांकावत वैष्णव चेरिटेबल ट्रस्ट चारभुजा गडबोर के तत्वावधान में बिरामी से चारभुजा जायेगा। पैदल यात्रा संघ में सभी समाज बन्धु दिनाक 29 अगस्त को शाम को बिरामी चौकी से मंगल आरती के बाद भव्य रथ में भगवान् चारभुजा नाथ की तस्वीर विराजित कर गाजे बाजे के साथ हाथ में धज्जा लिए हुए नाचते गाते स्त्री पुरुष रवाना होंगे। यात्रा बिरामी चौकी से रवाना होकर रानी,वरकाणा,होते हुए रात्रि विश्राम नाडोल आशापुरा माताजी मंदिर फिर सुबह नारलाई, सोनाणा खेतलाजी होते हुए रात्रि विश्राम देसूरी अम्बा माता मंदिर।पुनः सवेरे मानवतो का गुड़ा होते हुए दोपहर को चारभुजा गडबोर पहुचेगा। रात्री महासभा का आयोजन, सम्मान समारोह और सुबह भगवान् की रेवाड़ी के दर्शन के बाद महा प्रसादी और अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुचेंगे। पेदल यात्रा संघ को लेकर सयोजक राम दास बिरामी,अध्यक्ष प्रकाश कुमार राजकोट,चेन दास, दिनेश कुमार सुमेरपुर,राधेश्याम सुमेरपुर,मदन लाल बिजोवा,कूका राम चाणोद,जगदीश फालना, फुआ लाल रानी व् अन्य समाज बन्धु व्यवस्था में लगे हुए है। पैदल यात्रा संघ में गोडवाड़,गुजरात,बम्बई व् भारत में निवासरत हजारो समाज बन्धु भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *