सरकार ने तकनीक के प्रयोग से बचाए 57 हजार करोड़

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल करके विभिन्न योजनाओं से भ्रष्टाचार समाप्त कर 57,000 करोड़ रुपये बचाए हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को लोकसभा में कंपनीज अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2016 पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘यह पहली सरकार है जो भ्रष्टाचार को पकड़ने और सूचना, संचार तथा प्रौद्योगिकी की मदद से उस पर रोक लगाने में सक्षम है।’ वह बोले, सरकार ने प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है और चंडीगढ़ को केरोसिन मुक्त बनाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने आधार लिंकेज और अन्य उपायों का बिना सीधा संदर्भ देते हुए कहा, ‘विभिन्न प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जारी योजनाओं में 57,000 करोड़ रुपये बचाने में सक्षम है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *