बिहार में सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेताओं का राहुल गांधी गंभीर आरोप

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः मौजूदा समय में देश भर की नजर बिहार में बदलते राजनीतिक परिदृश्‍य पर टिकी हुई है। जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर एक बार फिर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया है। वहीं इस सियासी फेरबदल के बीच, बिहार के कांग्रेस नेताओं की बात करें तो उनमें ना सिर्फ नीतीश कुमार को लेकर भारी नाराजगी है, बल्कि वे अपने पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को लेकर भी काफी आक्रोशित हैं जिन्‍हें बिहार में सरकार को बचाए रखने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी।एनडीटीवी के अनुसार, बिहार के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्‍यवहार से खुश नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि राहुल गांधी बिहार के पार्टी नेताओं को भाव नहीं देते और उनकी इज्‍जत भी नहीं करते हैं। पहले भी असम जैसे राज्‍यों में उन पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं, जहां कांग्रेस अपनी सरकार खो चुकी है। वहीं बिहार की बात करें तो सूत्रों का कहना है कि बिहार में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अशोक चौधरी को दिल्‍ली में राहुल गांधी से मिलने के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद जाकर वह उनसे मिले। गौरतलब है कि बुधवार शाम तक जदयू, राजद और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार थी, मगर अब सिर्फ भाजपा है जिसके साथ नीतीश कुमार की बिहार की सत्‍ता संभालने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *