हरिद्वार, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती हैं। महंगी दवा के अभाव में जरूरतमंद पूरा इलाज नहीं करवा पाते हैं। इन सबको देखते हुए निर्मल आश्रम हास्पिटल में चिकित्सालय में 84 दवा निश्शुल्क उपलब्ध कराने के लिए अलग से डिस्पेंसरी खोली है। बीमारी का उपचार करने में मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी दवा खरीदने में आती है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को जेनेरिक दवा लिखने के निर्देश दिए गए है उसके बाद भी अधिकांश चिकित्सक बाहर की दवा ही लिखते हैं। लोगों को राहत देने के लिए निर्मल हास्पिटल ने एक सार्थक पहल की है। हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी विक्रमजीत ¨सह ने बताया कि महंत बाबा राम ¨सह महाराज की प्रेरणा से यह हास्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी सेवा प्रदान कर रहा है। अब निर्मल आश्रम हास्पिटल ने जरूरतमंद मरीजों के लिए 84 जेनेरिक दवा की एक सूची जारी की है। इस सूची में शामिल दवा अस्पताल के मरीजों को यहीं उपलब्ध होंगी। इसके लिए अलग डिस्पेंसरी खोली गई है। उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, श्वास रोग, रक्तचाप, शुगर, पेट दर्द, हृदय रोग से संबंधित यह दवाएं सूची में शामिल की गई हैं। इन 84 दवाओं की सूची चिकित्सालय व उसके आसपास होर्डिंग के माध्यम से सार्वजनिक की गई हैं। मंगलवार को इस निश्शुल्क मेडिकल स्टोर को मरीजों के लिए खोल दिया गया है। इस मौके पर मेडिकल डायरेक्टर डा. अजय शर्मा, करमजीत ¨सह, प्रदीप बक्शी, सुभाष चंद्र ध्यानी आदि मौजूद थे।
निर्मल हास्पिटल में मरीजों को 84 दवा मिलेंगी मुफ्त
News Publisher