जोधपुर, राजस्थान/अशोक जोशीः हाइवे के मददग़ार इमरान-आकाश जोधपुर से 50 किलोमीटर की दूरी कांकाणी पर पंचर की दुकान चलाने वाले इमरान कई लोगो और कई मवेशियों के लिए मददगार साबित हुए है। हाइवे पर एक के बाद एक स्पीड से गाड़ी चलती है और अपनी गती से भी ज्यादा हवा को चीर कर चलती है। जब गति या चालक की वजह से किसी का एक्सीडेंट होता है तो हाइवे पर कोई मदद के लिए नही रुकता और इमरान इंसानियत का परिचय देते हुए मदद करते है और कई लोगो की जान भी बच्चा चुके है इमरान बताते है कि हर किसी को किसी भी तरह इंसान की मदद करते रहनी चाहिए।
पंचर की दुकान चलाने वाले इमरान कई लोगो के लिए हुए मददगार साबित
News Publisher