नई दिल्ली/नगर संवाददाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के दौरे का आज दूसरा दिन है। गुजरात चुनाव में मिशन 150 में जुटी बीजेपी मोदी के नाम पर इस लक्ष्य को हासिल करना चाहती है। आज मोदी ने सूरत में 400 करोड़ की लागत से बने किरण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एनडीए सरकार की प्रतिबद्धिता को दोहराया। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दवाओं के दाम घटाए हैं और हेल्थ पॉलिसी जारी की है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने दवाओं के दाम घटाने को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। इसके लिए हमें दवा कंपनियों से बात करनी पड़ी। हमने दवा बनाने वाली कंपनियों से पूछा कि 1200 रुपये वाली दवाई 80 रुपये में कैसे मिल सकती है। हमने दवाओं के दाम घटाए हैं और स्टेंट के दाम कम करवाए हैं। कई फार्मा कंपनियां दवाओं के दाम कम होने से नाराज हैं। सरकार ने हेल्थ पॉलिसी भी जारी की है। पीएम मोदी ने कहा कि सूरत ने सफाई के मामले में लोगों के सामने मिसाल कायम की है। लोग रविवार को रोड शो नहीं सूरत की सफाई देख रहे थे। महामारी के बाद सूरत के लोग इसे लेकर सचेत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटेल समुदाय के गढ़ माने जाने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे से रात में शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर रोड शो शुरू हुआ और यह नौ बजकर 25 मिनट पर सर्किट हाउस पर खत्म हुआ। उनके रोडशो में भारी भीड़ उमड़ी। बीजेपी ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में यह सम्मान की लड़ाई होगी। साल 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद, सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के लिए पाटीदार आंदोलन के केंद्र सूरत में मोदी का यह पहला दौरा है। रोड शो के दौरान मार्ग के किनारे खड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए । मार्ग को विभिन्न रंगों की झालरों से सजाया गया। अगल बगल जमा भीड़ के लिए मोदी ने एसयूवी वाहन में करीब दो घंटे तक खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
हमारी सरकार ने दवाओं के दाम घटाए, अब दवा कंपनियां हमसे नाराज हैं: मोदी
News Publisher