ऐसिड हमले की पीड़िता के साथ सेल्फी लेने पर 3 महिला कॉन्स्टेबल सस्पेंड

News Publisher  

लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश की तीन महिला कॉन्स्टेबलों को ऐसिड अटैक की पीड़िता के साथ सेल्फी लेने पर सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़िता का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था। रायबरेली के ऊंचाहार की रहने वाली पीड़िता जब गंगा-गोमती एक्सप्रेस से अपने घर से वापस लखनऊ लौट रही थी तो दो लोगों ने उन्हें जबरन ऐसिड पिलाने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना को यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने काफी गंभीरता से लिया था और शुक्रवार सुबह ही वह पीड़िता की हालत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। तीनों महिला कॉन्स्टेबलों को वहां पर पीड़िता की सुरक्षा के लिए रखा गया था। पीड़िता के बेड पर ली गई उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तीनों कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को ही रायबरेली के ऊंचाहार से हमले के दो आरोपियों गुड्डू सिंह और भौंदू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा प्रशासन ने लापरवाही करने के आरोप में 4 आरपीएफ जवानों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्रशासन ने एक वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया है जिस पर कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं। यह नंबर 9454404444 है। बता दें कि 45 वर्षीया और दो बच्चों की मां उक्त पीड़िता पर पहले भी कथित रूप से गैंगरेप कर हत्या करने के इरादे से ऐसिड अटैक किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *