‘अर्थ आवर’: आज एक घंटे के लिए लाइट्स होंगी ‘ऑफ’

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः ‘अर्थ आवर’ का एक दशक बीतने की खुशी में अनेकों प्रसिद्ध स्‍मारकों व भवनों की लाइट शनिवार रात 8.30 से 9.30 बजे तक बंद कर दी जाएगी। इन स्‍मारकों में इंडिया गेट, राष्‍ट्रपति भवन, लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, कुतुब मीनार, सफदरजंग मकबरा और लोटस टेंपल शामिल है। वर्ल्‍ड वाइल्डलाइफ फंड ने 2007 में सिडनी में मूवमेंट शुरू किया था और अब शनिवार को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता के लिए दिल्‍ली में साइक्‍लोथॉन और वॉकथॉन का आयोजन कर रहा है। शनिवार सुबह 6.30 बजे से रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया गया है और इस इवेंट का आयोजन लोधी एस्‍टेट के डबल्यूडबल्यूएफ इंडिया में सुनिश्‍चित किया गया है। वॉकथॉन के जरिए लोग 2 किमी या 3.5 किमी के साइकिल रेस में हिस्‍सा ले सकते हैं। दोनों इवेंट के लिए रजिस्‍ट्रेशन मुफ्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *