उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर लगी आग, 4 दुकानें जलकर खाक

News Publisher  

उज्जैन, मध्यप्रदेश/शौरभ श्रॉफः महाकालेश्वर मंदिर परिसर के बाहर भस्म आरती गेट की दुकान में रखा सिलेंडर फटने से आग लग गई। तेजी से फैली आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में दर्शन करने पहुंची श्रद्धालु भागने लगे।इस दौरान दुकान संचालकों ने पानी से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ि‍यां आग बुझाने मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद वहां से 7-8 गैस सिलेंडर को तुरंत हटाया गया, नहीं तो दूसरे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ जाते।रुई की फैक्ट्री में भी लगी आग उधर मक्सीरोड उद्योगपुरी में रुई की फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ि‍यां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। फैक्ट्री में लगी आग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से पीछे हटाया गया। रुई में लगी आग का धुंआ दूर से ही नजर आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *