प्रथम राज्य स्तरीय खटीकों समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीमों ने लिया भाग

News Publisher  

पाली, राजस्थान/महावीरप्रसादः प्रथम राज्य स्तरीय खटीकों समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 15/03/17 से 19/03/2017 तक रखी गई। जिसमें कुल राजस्थान की 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पाली व नसीराबाद की टीम के बीच खेला गया। नसीराबाद ने पहले खेलते हुए 97 रन बनाए। पाली ने बाद मे खेलते हुए 4 विकेट खोकर 98 बनाकर मैच जीत लिया। विजेता टीम को कप  21000 रुपये और चाँदी की मूर्ति, उप विजेता को कप 11000 रुपये व चाँदी की मूर्ति प्रदान की गई। मुख्य अतिथी भीम पंचायत समिति प्रधान श्री नरेंद्र जी बागडी व विशिष्ठ अतिथि श्री पारस मल चावला तथा पूर्व एसडीएम बारा श्री मोहन लल दायमा भी थे। रायपुर मारवाड (पाली) के कार्यकर्ता के सहयोग से दिनांक 19/03/2017 को समापन हुआ। जिसमे उत्तम चंद -महावीर खींची, प्रमोद खींची, दुर्गा राम खटीकों नथ मल खींची, शेलेन्द्र नागोरा, प्रदीप दायमा, मूलचंद सामरिया खटीक समाज के कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *