विधानसभा में आज मनोहर पर्रिकर को साबित करना होगा बहुमत

News Publisher  

उत्तरी गोवा, गोवा/नगर संवाददाताः गोवा विधानसभा में आज मनोहर पर्रिकर को बहुमत साबित करना होगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त करने के गोवा की राज्यपाल के निर्णय में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर याचिका दाखिल करने वाली कांग्रेस को फटकार लगाई थी। अदालत ने कांग्रेस से पूछा था की वह सरकार बनाने को लेकर राज्‍यपाल के पास क्‍यों नहीं गए? अदालत ने यह भी पूछा की जब बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही थी तब वो क्या कर रहे थे? बता दें कि, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा की भाजपा नीत सरकार के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना आसान रहने की संभावना है क्योंकि गठबंधन को पर्याप्त संख्याबल का भरोसा है। पर्रिकर के पास 22 विधायकों का समर्थन है जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 21 से एक अधिक है। रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले और चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री बनने के लिए ‘घर वापसी’ करने वाले 61 वर्षीय पर्रिकर को अपने गठबंधन के सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी ,जीएफपी, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और निर्दलियों के समर्थन का भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *