कानपुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः कानपुर में एक कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग अचानक भरा-भरा कर जमींदोज हो गई। इस हादसे में करीब 5 मजदूरों की मलबें में दबकर मौत हो गई जबकि अन्य 12 घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मलबे में अब भी कम से कम दो दर्जन से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। जिस इलाके में यह घटना हुई वह कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में आता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 11.30 बजे जोरदार धमाके के साथ कटियार कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में 6 मजदूर की मौत हो गईहै। धमाका इतना जोरदार था कि पास ही में कानपुर-फर्रुखाबाद रेल लाइन से गुजर रही ट्रेन में हड़कंप मचा गया और ट्रेन रुक गई। कुछ देर बाद रेल लाइन में सबकुछ ठीक होने पर ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया। वहीं हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया का रिसाव शुरू हो गया। जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही थीं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम आधुनिक संयंत्रों के साथ घटनास्थल पर पहुंची गई है। दुर्घटना के समय शिवराजपुर स्थित भवन में काफी भीड़ थी और वहां कई किसान आलू का भंडारण करने के लिए मौजूद थे। चिलर प्लांट में गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने की वजह से यह इमारत थोड़ी नीचे झुक गई थी। मलबे से पांच किसानों और शीत गृह के सात कर्मियों सहित 12 व्यक्तियों को बचा लिया गया है। कोल्ड स्टोरेज का मालिक, उसका बेटा, कई श्रमिक और किसान अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। इमारत ढहने के बाद अधिकारियों ने कहा कि वहां अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है और कानपुर शहर से मास्क की मांग की गई है, जिससे बचाव कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
जोरदार धमाके के साथ कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग गिरी, 6 की मौत, 12 घायल, कई मलबे में दबे
News Publisher