मुंबई, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने कहा है कि जिन हेलीकॉप्टरों को नौसेना के बेड़े में 2008-09 में ही शामिल किया जाना चाहिए था, वे अब तक नहीं पहुंचे हैं। पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘आइएनएस चेन्नई, आइएनएस कोच्चि और आइएनएस दिल्ली जैसे जहाज हमारे बेड़े में पहले ही शामिल हो चुके हैं। लेकिन वे नए हेलीकॉप्टरों के बिना चल रहे हैं। हमें 100 से अधिक हेलीकॉप्टरों की जरूरत है। हमें कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम हेलीकॉप्टर की आवश्यकता है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम ये हेलीकॉप्टर कल ही चाहते थे। नए जहाजों को शामिल किया जा चुका है, लेकिन वे नए हेलीकॉप्टरों के बिना हैं। हम कई भूमिकाएं निभाने में सक्षम हेलीकॉप्टरों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें पनडुब्बी रोधी, सतह रोधी उपकरण, सोनार जैसी सुविधाएं हों। हमारी जरूरत सेना और वायु सेना से अलग है।
नौसेना को नहीं मिले हैं 2008 में मिलने वाले हेलीकॉप्टर
News Publisher