मुंबई, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने अब शराब मुक्त महाराष्ट्र के लिए एक नया अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। तृप्ति देसाई महिलाओं को उनके लिए प्रतिबंधित पूजा स्थलों पर प्रवेश दिलाने की खातिर आंदोलन की अगुवाई कर सुर्खियों में आई थीं। तृप्ति ने बताया कि मैं जल्द ही राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही हूं और यह पुणे से शुरू करूंगी। अधिकतर पुरुष शराब पीते हैं, लेकिन महिलाएं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। शराब के सेवन से घरेलू हिंसा में भी बढ़ोतरी होती है, ऐसे में मैं ‘ताईगीरी’ समूह बनाने की इच्छुक हूं, जो इस तरह के मामलों से पीड़ित महिलाओं को अपना समर्थन देगा।’ उन्होंने कहा कि अगर चंद्रपुर जैसा एक जिला शराब पर सफलतापूर्वक पाबंदी लगा सकता है, तो पूरा महाराष्ट्र राज्य इसका पालन क्यों नहीं कर सकता है। अगर सभी जिलों के संरक्षक मंत्री इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हैं, तो कुछ दिनों में शराब पर प्रतिबंध लग सकता है। देसाई ने कहा कि ब्रिगेड के सदस्यों के साथ बैठकों के बाद मैं जल्द ही अभियान की शुरुआत कर दूंगी। उन्होंने चेतावनी दी, ‘पूरे राज्य में अपने अभियान के दौरान मैं महात्मा गांधी के पथ का अनुसरण करने जा रही हूं। अगर राज्य सरकार उचित कदम उठाने में असफल रही, तब मैं अनिश्चित काल के लिए आंदोलन शुरू करूंगी।
लैंगिक समानता के बाद शराब बंदी के लिए अभियान चलाएंगी तृप्ति देसाई
News Publisher