फुहारों के बीच फहराया जाएगा 26 जनवरी को तिरंगा

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः पल-पल रंग बदल रहा मौसम एक बार फिर पलटी मारने जा रहा है। हल्की हवाएं, तेज बारिश कुछ ऐसा ही मौसम आने वाले हफ्ते में रहने का अनुमान है। पूरे हफ्ते आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। साथ ही सामान्य से घना कोहरा भी छाने की उम्मीद है। 25-27 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश के आसार हैं। 25-26 जनवरी को बारिश पीक पर होगी। लंबे अर्से बाद इस बार गणतंत्र दिवस पर बारिश हो सकती है। बारिश से ठीक पहले शनिवार को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा । मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 20.7 और न्‍यूनतम 7.6 डिग्री सेल्‍सियस रिकॉर्ड हुआ। शुक्रवार के सापेक्ष दिन में 0.4 डिग्री की कमी आई जबकि रात का पारा 1.5 डिग्री उछल गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक रात के तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी को दस्‍तक देगा जबकि मैदानी इलाकों में इसका असर 24 जनवरी से शुरू होगा। ऐसे में 24 जनवरी की रात से मैदानी क्षेत्रों का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। उम्‍मीद है कि 24 जनवरी की रात से बारिश का दौर शुरू हो जाए। विभाग के अनुसार 25-26 जनवरी को दिल्‍ली-एनसीआर सहित अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में अच्‍छी बारिश के आसार हैं। इसमें 25-26 को मैदानों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी। निजी एजेंसी स्‍काईमेट के अनुसार मैदानों में 24-27 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्‍मीद है। इसमें 25-26 को अच्‍छी बारिश हो सकती है। गणतंत्र दिवस पर भी इस बार बारिश के आसार बन रहे हैं। यानी अगले हफ्ते के शुरुआती दिन बारिश और बादलों के बीच बीतेंगे। इस दौरान धूप निकलने के आसार कम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *