नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली-नोएडा डीएनडी फ्लाईवे फिलहाल टोल फ्री रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने टोल कंपनी के खातों की जाँच के लिए कैग को 8 हफ्तों का और वक्त दिया है। फिलहाल डीएनडी पर कोई टोल नहीं लगाया जाएगा। कैग ने कोर्ट को बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है इसलिए कुछ और वक्त चाहिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कैग को दो महीने का और वक्त दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पिछली तारीख में कहा था कि कैग कंपनी के खातों की जाँच करे और रिपोर्ट दाखिल करे। आज की सुनवाई में कैग ने कहा कि उसे खातों की जाँच के लिए थोड़ा और वक्त चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने 2 महीने का वक्त दिया। साथ टोल वसूलने पर लगी रोक हटाने से भी इनकार कर दिया। दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले इस टोल में रोजाना करीब 1,25,000 वाहन आवागमन करते हैं। इससे नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड को रोजाना करीब 25 लाख रुपए की कमाई करता है।
दिल्ली-नोएडा डीएनडी फ्लाईवे फिलहाल फ्री, कैग को मिला 2 महीने का समय
News Publisher