युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी का महौल

News Publisher  

हजारीबाग, झारखंड़/नगर संवाददाताः हजारीबाग मेंं सोमवार सुबह रेलवे ओवरब्रिज के समीप से युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी का महौल है। मृत युवक की पहचान स्थानीय पत्रकार हरि प्रकाश के रूप में हुई है। मामला कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद का है। घटनास्थल से सल्फास का डिब्बा बरामद किया गया है। वहीं सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि तनाव के कारण यह कदम उठा रहा हूं। सूत्रों के अनुसार प्रेम संबंध के कारण पत्रकार ने यह कदम उठाया है। बहरहाल मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला नजर आ रहा है, हालांकि जांच के बाद ही मुक्कमल तौर पर कुछ कहा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *