डूंगरपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः डूंगरपुर एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए शहर में सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिना हेलमेट, नो एंट्री, तेज गति से वाहन चलाने और ऑवरलोड पर कार्रवाई करते हुए 115 चालान बनाते हुए जुर्माना वसूला, लेकिन इस कारवाई में एसपी डॉ. पचार के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने अपने साथी पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्शा। अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट नहीं पहनने या ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर आम लोगों के चालान बनते हैं, लेकिन जब चालान बनाते समय वहीं से पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने गुजर जाएं तो लोगों के मुंह से एक ही बात निकलती है कि उन पुलिस वालों ने भी तो हेलमेट नहीं पहना है उनका चालान क्यों नहीं बनाते हो। ऐसा ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले पुलिस कर्मियों व उनके परिवार वालों के भी चालान बनाकर जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस ने कारवाई के दौरान 1 हेड कांस्टेबल, 12 कांस्टेबल और 7 रिश्तेदारों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला।
डूंगरपुर में ट्रैफिक पुलिस ने काटे जमकर चालान
News Publisher