ऑटोमोबाइल कारोबारी सतनाम सिंह ने सोमवार देर रात खुद को मारी गोली

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजस्थान की राजधानी जयपुर के नामचीन ऑटोमोबाइल कारोबारी सतनाम सिंह ने सोमवार देर रात खुद को गोली मार ली। जयपुर में टोंक रोड पर सिंह का ‘सतनाम होंडा’ शोरूम है। वे पिछले दो-तीन दिन से गृह क्लेश से अवसाद में चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी के चलते सोमवार रात करीब 11 बजे उन्होंने खुद को गोली मार ली। 45 वर्षीय सतनाम ने खुद की लाइसेंसशुदा रिवॉल्वर से गोली सिर में मारी। यह घटना पागलखाना रोड पर हुई जिसके बाद सतनाम सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, उनकी हालत गंभीर है और उनके कौमा में चले जाने की बात सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि जयपुर पिछले 5 दिन में गृह क्लेश के चलते किसी नामचीन शख्स के खुद को गोली मारने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले गुरुवार रात एसओजी के एएसपी आशीष प्रभाकर ने जगतपुर में अपनी कार में खुद को गोली मार ली थी। उनके साथ उनकी महिला मित्र पूनम का शव भी बरामद हुआ था। मामले की जांच कर रहे एसआई खगेंद्र सिंह के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सतपाल ने अपनी कार में खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गोली सिर के आर-पार निकलते हुए कार से सड़क पर जा गिरी। रात ग्यारह बजे की इस घटना से पहले घर से निकले समय सतनाम चिंतित नजर आ रहे थे जिसकी जानकारी उनकी पत्नी रजनी ने बेटे गगन को उसी समय फोन पर दी थी। उधर, सतनाम घर से निकले और पागलखाना रोड पर पहुंच कर अपनी कार में खुद को गोली मार ली। कुछ समय बाद ही वहां उनका बेटा गगन पहुंचा और सतनाम को अस्पताल लेकर पहुंचा। फिलहाल गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है और वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *