गोवा/नगर संवाददाताः कोहरे के चलते गोवा डबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर जेट एयरवेज का विमान फिसल गया। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जेट एयरवेस का विमान (9W 2374) गोवा से मुंबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी, तभी वह रनवे पर फिसल गई। यह हादसा रनवे पर कोहरे के चलते हुआ। इस विमान में चालक दल के सात सदस्यों को मिलाकर 161 यात्री सवार थे। जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे के बाद चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित तरीके से विमान से निकाला। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं।
कोहरे के चलते गोवा डबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर जेट एयरवेज का फिसला विमान
News Publisher