मेरठ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः मेरठ जेल में बंद हत्यारोपी से मुलाकात के बाद कार से वापस लौट रहे किन्न्रों पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस दौरान एक किन्न्र की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी साकेत की है। लालकुर्ती निवासी किन्नर शमशाद, इस्माइल नगर निवासी राशिद और लक्खीपुरा निवासी शादाब तीनों जेल में बंद सलमान से मुलाकात कर वापस इंडिका कार से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने किन्नर शमशाद और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बुरी तरह से घायल शमशाद को उसके साथी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि राशिद और शादाब गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शारिक उसके साथी जाकिर, फारूख, छोटा और चीता आदि पर रंजिश का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
किन्नरों की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
News Publisher