लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः लखनऊ के अलीगंज इलाके में बैंकिंग की कोचिंग करने वाले एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिस हॉस्टल में छात्र रहकर तैयारी कर रहा था उस हॉस्टल में हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मूलरूप से कपसेठी बनारस का रहने वाला 25 वर्षीय स्वदीप मिश्रा पिछले दो वर्षों से लखनऊ के अलीगंज स्थित मानस बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहकर महिंद्रा कोचिंग से बैंकिग की तैयारी कर रहा था। मृतक के पिता राजेश ने बताया कि हॉस्टल मालिक विजय मिश्रा उर्फ रिंकू अपने साथी दीपक तिवारी संग स्वदीप के कमरे में गए और जबरन उसके कमरे में शराब पीने का दबाव बनाने लगे इस पर स्वदीप ने अपने कमरे में शराब पीने देने से मना किया। इसी बीच स्वदीप ने फिर से मना किया तो विजय उर्फ रिंकू ने उसे गोली मार दी। इंस्पेक्टर अलीगंज मधुकांत मिश्रा ने बताया कि रिंकू और दीपक समेत कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंकिंग की कोचिंग करने वाले एक छात्र की गोली मारकर हत्या
News Publisher