नए साल में जमशेदपुर में महिलाओं के लिए खुलेगा वन स्टॉप सेंटर

News Publisher  

पूर्वी सिंघभूम, झारखंड/नगर संवाददाताः हिंसा की शिकार महिलाएं अब यहां वहां मारी मारी नहीं फरेंगी। उनके लिए वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था अब जमशेदपुर में शुरू होनेवाली है। संभवतया आनेवाली जनवरी महीने में रेड क्रॉस भवन में इसे खोला जाएगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस में खुलने वाले इस सेंटर में पीड़ित महिलाओं के रहने की व्यवस्था के साथ साथ उनके कांसलिंग, इलाज और रोजगार की भी व्यवस्था रहेगी। यह सेंटर एक तरह से ट्रॉमा सेंटर का कार्य करेगा। पूरे राज्य में रांची, जमशेदपुर और धनबाद में ये सेंटर खोला जाना था जिनमें से रांची में बुधवार को ही खुल चुका है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने बताया कि सेंटर खोलने को लेकर जिला स्तरीय बैठक जल्द होगी और उसके बाद सेंटर संचालन के लिए उपयुक्त पदों को भरा जाएगा। उसके बाद ही सेंटर की औपचारिक शुरूआत हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *