जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः जयपुर में एटीएस टीम ने बुधवार देर रात विद्याधर नगर इलाके में दो व्यापारियों समेत एक दलाल को 35 लाख रुपए के नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया। देर रात एटीएस टीम ने इनकम टैक्स अधिकारियों को बुलाकर नोटों की गिनती शुरू की। एटीएस के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो व्यापारी नए नोटों को बदलने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर टीम ने दबिश देकर व्यापारी सुनील गुप्ता और प्रियांशु गुप्ता को गिरफ्तार किया। इनके साथ एक दलाल विनय को भी एटीएस ने पकड़ लिया। जब टीम ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास दो-दो हजार रुपए के नए नोटों के और सौ-सौ नोटों के कुल 35 लाख रुपए बरामद हुए, जिनका ये लोग हिसाब नहीं दे सके। गौरतलब है कि जयपुर में सोमवार को आयकर विभाग की छापेमारी में 1 करोड़ 38 लाख रुपए से ज्यादा के नए नोट जब्त किए गए थे। कालेधन की आशंकाओं के जांच करते हुए यह इस अघोषित नकदी के साथ ही आयकर विभाग को 2 किलो सोना भी बरामद हुआ था। विभाग ने यह छापेमारी सेंट विल्फ्रेंड एजुकेशन सोसायटी और इंटीग्रल अरबन को-ऑपरेटिव बैंक पर की थी। देश में नोटबंदी के पहले दो सप्ताह में बैंक खातों में हुए सबसे ज्यादा लेन-देन से जयपुर कालेधन के सफेद करने के अड्डे के रूप में इन दिनों चर्चा में है।
दो व्यापारियों समेत एक दलाल 35 लाख रुपए के नए नोटों के साथ गिरफ्तार
News Publisher