इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने आए एक बीमार वृद्ध की मौके पर ही मौत

News Publisher  

इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश/नगर संवाददाताः महोबा में इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने आए एक बीमार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। ये वृद्ध कई बार से पैसा निकालने का असफल प्रयास कर चुके थे। आज बेहद तबियत खराब होने की बाद भी ये बैलगाड़ी से बैंक पहुंचे थे लेकिन जब तक इन्हें पैसा मिलता, इनकी मृत्यु वहीं मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार थाना पनवाड़ी के सरगपुरा गांव निवासी 75 वर्षीय बालादीन दो एकड़ जमीन के मालिक हैं। पिछले दो दिनों से वह अपने दो बेटों के साथ इलाहाबाद बैंक की शाखा आ रहे थे लेकिन हर बार निराशा ही उनके हाथ लगती थी। आज सुबह बालादीन को उनके दोनों बेटे रामपाल और मुन्नीलाल बैलगाड़ी पर लिटा कर बैंक लाए थे। पिता के इलाज के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। उन्होंने बताया कि पिता को बैलगाड़ी पर ही छोड़कर वे बैंक गए, जहां पहले 14 हजार रुपए की निकासी का वाउचर भरा। लेकिन बैंककर्मी ने बताया कि 6000 रुपए तक की ही निकासी हो सकती है। इसके बाद उनहोंने 6000 रुपए का दोबारा वाउचर भरा, फिर पिता के अंगूठे का निशान लेकर वाउचर जमा कर दिया। पैसे मिलते ही जब वो अपने पिता के पास पहुंचे तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। बैंक में तैनात पुलिसकर्मियो ने थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *