जयपुर में एक बार फिर पुलिस की भारी लापरवाही आई सामने

News Publisher  

जयपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः राजधानी जयपुर में एक बार फिर पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई है। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी चित्तौड़गढ़ पुलिस के एक एएसआई और चार कांसटेबलों को गच्चा देकर फरार हो गया। चित्तौड़गढ़ से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हरबंस सिंह को पुलिस इलाज के लिए जयपुर लाई थी और उसे ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के मनोचिकित्सालय में भर्ती करवाया था, लेकिन बुधवार सुबह करीबन पांच बजे पांचों पुलिसकर्मी सोते रहे गए और आरोपी हरबंस सिंह अस्पताल परिसर से फरार हो गया। बाद में नीद खुलने पर चित्तौड़गढ़ के पुलिस कर्मियों ने तुरन्त इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी और पूरे शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। उधर, सूचना मिलने पर चित्तौड़ पुलिस के आलाधिकारी भी जयपुर पहुंचने लगे और सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके इलाज के लिए पुलिस उसे चित्तौड़ से जयपुर लाई थी, जहां पहले उसका एसएमएस अस्पताल में चैकअप करवाया गया था। उसके बाद उसे मेंटल अस्पताल में भिजवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *