करनाल, हरियाणा/नगर संवाददाताः करनाल के गांव जय सिंह पूरा में दो दोस्तों ने अपने ही खेतो में जाकर कर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। जिस के बाद दोनों को बेहोशी की हालत में करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया परन्तु दोनों को नहीं बचाया जा सका। दोनों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कल्पना चावला हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों ने किस कारण आत्महत्या की। वहीं मृतक के परिजनों की माने तो सूबह वो दोनों घर से निकले थे। उन्हें गांव के ही लोगों ने सूचना दी की आपका बेटा बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा है। परिजनों की मानें तो दोनों को कोई परेशानी नहीं थी। हत्या किन कारणों से की इसको जानने में पुलिस जुट गई है।
दो दोस्तों ने अपने ही खेतो में जाकर सल्फास की गोलियां खाकर की आत्महत्या
News Publisher