नई दिल्ली/नगर संवाददाताः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी थानाक्षेत्र स्थित हरित विहार में मंगलवार सुबह छात्रों से भरी मारुति वैन गहरे नाले में जा गिरी। वैन में तीसरी, पांचवीं व छठी कक्षा के आठ छात्र सवार थे। छात्रों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों व राहगीरों ने तुरंत वैन को किनारे खींचकर छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई। समय पर लोगों की नजर पड़ने व राहत में जुट जाने की वजह से छात्र बाल-बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। नाले में वैन गिरने पर चालक किसी तरह खुद निकल कर वैन व उसके अंदर फंसे छात्रों को छोड़कर मौके से भाग गया। बाद में बुराड़ी थाना पुलिस ने चालक विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी बच्चे सुरक्षित और सकुशल है। घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। वैन मालिक का नाम सोनू है। उसने विशाल नाम के युवक को चालक के तौर पर रखा है। विशाल, बाबा कालोनी व उसके आसपास के आठ छात्रों को लेकर गुरु हर किशन पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था। हरित विहार कालोनी की गली से निकलकर जैसे ही वह कमालपुर रोड पर आया। तेज रफ्तार में टर्न लेने की वजह से वैन गहरे नाले में जा गिरी। वैन सीधी गिरने की वजह से वह पानी में तैरती रही। सुबह का समय होने की वजह से सड़क पर राहगीरों की चहल कदमी थी। नाले के दोनों तरफ कालोनी भी है, जिससे समय रहते लोग बचाव कार्य में जुट गए। वैन में 30 फीसद ही पानी भर पाया था। छात्रों के जूते भीग पाए थे इतने में वैन को किसी तरह किनारे खींचकर सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
छात्रों से भरी वैन नाले में गिरी, बाल-बाल बचे छात्र
News Publisher