रायपुर, छत्तीसगढ़/नगर संवाददाताः सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील जी.एल. रावल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में मृत मिले। मौके पर पुलिस को वकील का दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का आईकार्ड भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि 79 वर्षीय रावल सेंट्रल एक्साईज के एक केस के सिलसिले में रायपुर आए हुए थे। सोमवार की शाम उन्होंने होटल ताज में कमरा नंबर 110 बुक कराया था। मंगलवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने अंदर जांच की तो अंदर उनका शव पड़ा मिला। तेलीबांधा थाना टीआई एन.डी. साहू ने बताया कि मृतक दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। समाचार लिखे जाने तक एएसपी विजय अग्रवाल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जांच की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील रायपुर के होटल में मृत मिले
News Publisher