धौलपुर, राजस्थान/नगर संवाददाताः धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 11 बी पर बथुआ खोह के पास सोमवार देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी भैंस से टकरा गई और सड़क पर फिसलती चली गई। अचानक हुए इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरमथुरा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने करौली रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को सरमथुरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बसेड़ी क्षेत्र के रहने वाले युवक शेर सिंह और गगन सोमवार देर शाम करौली से बाइक द्वारा बसेड़ी लौट रहे थे कि रास्ते में सरमथुरा तहन क्षेत्र के गांव बथुआ खोह पर सड़क किनारे खड़ी भैंस से टकरा गए, जिससे बाइक फिसल गई और बाइक चालक शेर सिंह पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में दूसरा युवक गगन गम्भीर घायल हो गया, जिसे सरमथुरा अस्पताल से गम्भीर अवस्था के चलते करौली रेफर किया गया है। सरमथुरा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी भैंस से टकराई
News Publisher