सीनियर डॉक्टर पर लगा बेहद संगीन आरोप

News Publisher  

आगरा, यूपी/नगर संवाददाताः आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर पर बेहद संगीन आरोप लगा है। जहां इस डॉक्टर को अपने जूनियर से एक मरीज को मार डालने के लिए कहते सुना गया है। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद कालेज प्रशासन ने डाक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सर्जरी विभाग के हेड है डॉक्टर श्वेतांग के जूनियर ने टीबी के एक मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। मरीज की हालत बहुत खराब थी, उसके पेट में अल्सर था और लगातार खून बह रहा था। ऐसे में इन्होंने अपने जूनियर से फोन पर कहा, ‘उसे मार डालो। चीजें इतनी मुश्किल कर दो कि वह खुद ही हॉस्पिटल छोड़ दे लेकिन उसे बस भर्ती कर लो। चूंकि यह रात का वक्त था ऐसे में परिवार के लिए ब्लड का इंतजाम करना मुश्किल हो जाता। अगर ब्लड लाना एडमिट होने के लिए जरूरी शर्त होती तो वे मरीज को किसी और हॉस्पिटल में जाने के लिए कहते। डॉक्टर को परिवार के सदस्यों का नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है। वहीं इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मुकेश के परिवार ने एमएम गेट पुलिस स्टेशन में सीनियर डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *